आप सभी श्रद्धालुगण का शिवशंकर नगर हार्दिक स्वागत करता है I मंदिर परिसर को स्वक्छ बनाये रखने में आप सभी का योगदान आपेक्छित है I

Days
Hours
Minutes
Seconds

शिवशंकर नगर

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

प्रिय भक्तजन,

भगवान शिव की कृपा से वाराणसी स्थित शिवशंकर नगर में शिवमंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक २0 फ़रवरी २०२५ दिन गुरुवार को सुनिश्चित की गई है I अतः आप सभी भक्तजन एवं महानुभावों से आग्रह है की अपनी उपस्तिथि दर्ज कराकर भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करें I

समय सारणी:- संभावित

दिनांक १८-०२-२०२५ : कलश यात्रा एवं पंचांग पूजन
दिनांक १9-०२-२०२५ : जलाधिवास एवं शोभा यात्रा
दिनांक २०-०२-२०२४ : प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रसाद वितरण

Shiv Mandir

Shivshankar Nagar, Varanasi

शिवशंकर नगर - एक सामाजिक परिवार

शिवशंकर नगर एक संगठित एवं सामाजिक परिवार है जिसमें लोग एक एक दूसरे से पारस्परिक संबंधों, मान्यताओं, परंपराओं एवं नियमों के आधार पर जुड़े हैं। यहाँ के निवासी ऐसे सामाजिक ढांचा में बंधे है, जिसमें विभिन्न वर्ग, समुदाय, और संस्कृतियाँ शामिल है तथा आपसी सहयोग और विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
Shivshankar Nagar
मंदिर निर्माण का प्रस्ताव

१. सर्वसम्मति से शिवशंकर नगर में शिव मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ और नगर के लोगो को सहयोग हेतु अहवाहन किया गया I
२. निर्माण कार्य में नगर के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सहयोग राशि प्रदान कर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग किया I

आज दिनांक ०२-०१-२०२५ को शिवशंकर नगर में सामाजिक कार्य का देख रेख करने हेतु कमिटी का गठन किया गया I इस मौके पर कालोनी के निवासी मौजूद रहे और सर्वसम्मति से श्री अशोक सिंह जी को अध्यक्ष, श्री नवीन पाण्डेय जी को उपाध्यक्ष एवं श्री रतनपाल जी को कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित कर कालोनी के संस्थापक श्री रणविजय सिंह जी की उपस्तिथि में चुनाव किया गया I

शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तिथि को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य जैसे की डिज़ाइन, टाइल्स इंस्टालेशन, वाइट वाश एवं पुट्टी तेज गति से चल रही है I

नवनिर्मित शिव मंदिर - शिवशंकर नगर

सदश्यता प्राप्त करने के लिए I